22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह खेलेंगे मोहम्मद शमी? कोच द्रविड़ ने दिए संकेत

बीसीसीआई ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद द्रविड़ ने संकेत दिया कि शमी को तरजीह दी जा सकती है हालांकि चाहर और मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं.

ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारत को पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया पर्थ और ब्रिसबेन में दो-दो अभ्यास मैच खेलेगी. इस बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से उबरकर पूरी तरह फिट होने पर ही टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. शमी टी20 विश्व कप के लिये दीपक चाहर के साथ भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों में हैं. बता दें कि बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

फिट होने पर ही बुमराह की जगह खेलेंगे शमी

दरअसल, मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण के कारण आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखलायें नहीं खेल सके हैं. बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद द्रविड़ ने संकेत दिया कि शमी को तरजीह दी जा सकती है हालांकि चाहर और मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो श्रृंखलायें नहीं खेल सका. इस समय वह एनसीए में है और हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही फैसला किया जायेगा.’

Also Read: IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल होगा पहला ODI मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखें टीमें
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी 20 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान एक दूसरे से भिड़ी थी. जहां, पाकिस्तान ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.

भारतीय टीम स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Also Read: IND vs SA: तीसरे T20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें