14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC टेस्ट रैंकिंग : रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बरकरार, जानें किस-किस को मिली टॉप 10 में जगह

ICC ने खिलाड़ियों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग जारी की है. गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जैमिसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सूची में तीसरा नंबर प्राप्त कर लिया है.

आईसीसी ने पुरुष टेस्ट रैंकिंग की सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान काबिज हुए हैं. उन्हें आठ स्थान की बढ़त हासिल हुई है.

इस सूची में चौथे पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं. अफरीदी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. एक स्थान के नुकसान के साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कैसिगो रबाडा हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के टीम साउदी पूर्व की तरह की सातवें नंबर पर बरकरार हैं.

Also Read: IND vs SA: अश्विन ने सिर्फ एक विकेट लेकर लूटी महफिल, कुंबले के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें नंबर पर काबिज हुए हैं. न्यूजीलैंड के ही नील वैग्नर एक स्थान के नुकसान के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गये हैं. वहीं, पाकिस्तान के हसन अली टॉप टेन में सबसे नीचे 10वें पायदान पर हैं. यह रैंकिग टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गये इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज के आधार पर निकाला गया है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टॉप टेन में भारत के दो बल्लेबाज रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली नौवें नंबर पर बरकरार हैं. नंबर एक की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चगने जमे हुए हैं. इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर काबिज हैं.

Also Read: MS Dhoni: संन्यास के बाद भी कमाई के मामले में नंबर-1 हैं धोनी, सचिन और रोहित शर्मा से भी आगे हैं माही

पांचवें नंबर पर भारत के रोहित शर्मा और छठे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में सातवें नंबर पर हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आठवां नंबर मिला है. इसके बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली नौवें और दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर दसवें नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें