20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Rankings: रविंद्र जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर, बाबर आजम-रिजवान की लंबी छलांग, रोहित शर्मा को नुकसान

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन का जलवा कायम है. रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे और गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Rankings) की बुधवार को जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की जगह फिर से टॉप पर काबिज हो गये हैं. इस महीने की शुरुआत में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाने और नौ विकेट लेने के बाद जडेजा नंबर एक पर पहुंच गए थे, लेकिन पिछले सप्ताह उनकी जगह होल्डर ने ले ली थी. अब जडेजा 385 रेटिंग अंक के साथ फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं.

अश्विन का भी टेस्ट रैंकिंग में जलवा कायम

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन का जलवा कायम है. रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे और गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 886 प्वाइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

Also Read: India vs Sri Lanka, 1st Test: रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज हुए अनोखा रिकॉर्ड, 49 साल बाद दोहराया इतिहास

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. रोहित शर्मा बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गये हैं, लेकिन वह भारतीयों में शीर्ष पर हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चगने 916 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. मोहम्मद रिजवान ने भी लंबी छलांग लगायी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रिजवान छह पायदान के फायदे से डेविड वार्नर के साथ संयुक्त 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. कराची में 160 और 44 रन बनाने वाले ख्वाजा 11 पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

वनडे में रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान

एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन रोहित एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. बाबर आजम इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीसरे स्थान पर पहुंच गये है. वनडे में गेंदबाजों की सूची में बुमराह छठे स्थान पर हैं जबकि जडेजा जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें