ICC U19 World Cup 2022 अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें यश धुल को टीम का कप्तान बनाया गया है.
इसके अलावा पांच खिलाड़ियों को स्टेंड बाय के रूप में टीम में शामिल किया गया है. भारत ने चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. 2000, 2008, 2012 और 2018 में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था. इसके अलावा भारत 2016 और 2020 में उपविजेता रहा है. वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
ICC U-19 Cricket World Cup 2022 India squad announced by the All-India Junior Selection Committee; to be played in the West Indies b/w Jan 14-Feb 5, 2022, across 4 host countries: BCCI
(Source: BCCI) pic.twitter.com/6BBMTNQ0mI
— ANI (@ANI) December 19, 2021
Also Read: विराट कोहली विवाद के बीच बीसीसीआई के अहम अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण
भारतीय टीम इस प्रकार है
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में यश धुल (कप्तान – दिल्ली जिला क्रिकेट संघ), हरनूर सिंह (यूटीसीए चंडीगढ़), अंगक्रिश रघुवंशी (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), एसके रशीद (उपकप्तान आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन), निशांत सिंधु (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन), सिद्धार्थ यादव (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), अनीश्वर गौतम (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ), दिनेश बाना (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन), आराध्या यादव (WK उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राज अंगद बाव (यूटीसीए चंडीगढ़), मानव पारखी (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन), कौशल तांबे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), आरएस हैंगरगेकर (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), वासु वत्सो (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), विक्की ओस्तवाल (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), रवि कुमार (बंगाल क्रिकेट संघ), गर्व सांगवान (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन).
स्टैंडबाय खिलाड़ी
रिषित रेड्डी – हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन
उदय सहारन – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन
अंश गोसाई – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन
अमृत राज उपाध्याय – बंगाल क्रिकेट संघ
पीएम सिंह राठौर – राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
अंडर – 19 वर्ल्ड कप में भारत का कार्यक्रम
15 जनवरी – अंडर – 19 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से करेगा. उस दिन ग्रुप बी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी.
19 जनवरी – ग्रुप बी में इस दिन भारत और आयरलैंड के बीच भिड़ंत होगी.
22 जनवरी – ग्रुप बी के मुकाबले में भारत की भिड़ंत युगांडा से होगी.