8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Women’s Ranking: हरमनप्रीत कौर टॉप पांच में, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को भी मिला फायदा

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पांच में पहुंच गयी हैं. उन्हें शानदार शतकीय पारी से चार स्थान का फायदा हुआ है. इसके साथ-साथ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है. आईसीसी ने आज ही नयी रैंकिंग जारी की है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में भारती की कप्तान हमरनप्रीत कौर को जबर्दस्त फायदा मिला है. आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (IWC) श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद हरमनप्रीत वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गयी हैं. कैंटरबरी में दूसरे मुकाबले में कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 143 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

चार्ली डीन को भी हुआ फायदा

दूसरे गेम में 65 रन बनाने वाली इंग्लैंड की डैनी वायट दो पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की रैंकिंग 21वें स्थान पर आ गयी हैं. जबकि एमी जोन्स चार पायदान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं. चार्ली डीन 24 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों में 62वें और गेंदबाजों में 19वें स्थान पर एक स्थान पर पहुंच गये हैं. आखिरी मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने डीन को रन आउट कर दिया था. तबतक उन्होंने 47 रन बनाये थे.

Also Read: दीप्ति शर्मा के रन आउट करने के बाद ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ डिबेट पर कपिल देव का तंज, कह दी बड़ी बात
हेले मैथ्यूज ऑलराउंडरों में टॉप पर

न्यूजीलैंड पर 2-1 से सीरीज जीत में 88 रन बनाने और पांच विकेट लेने के बाद, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने अपने करियर में पहली बार एकदिवसीय प्रारूप में ऑलराउंडरों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑलराउंडरों में पहले स्थान पर रहने वाली मैथ्यूज बल्लेबाजों में तीन स्थान ऊपर 18वें और गेंदबाजों में दो स्थान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गयी हैं.

हरमनप्रीत कौर चार स्थान के फायदे के साथ 5वें नंबर पर 

सबसे हालिया अपडेट में हरमनप्रीत कौर जिन्होंने दूसरे में 111 गेंदों में नाबाद 143 रन बनाये, पांचवां स्थान लेने के लिए चार स्थान का छलांग लगाया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी आगे बढ़ी हैं. पहले शीर्ष क्रम की बल्लेबाज मंधाना ने दो मैचों में 40 और 50 रन बनाये थे. वह छठे स्थान का दावा करने के लिए एक स्थान आगे बढ़ी हैं. तीसरे मैच में नाबाद 68 रन की बदौलत दीप्ति आठ स्थान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

Also Read: INDW vs ENGW: रन आउट विवाद पर आया दीप्ति शर्मा का बयान, कहा- चार्ली डीन को कई बार दी थी चेतावनी
झूलन गोस्वामी ने लिया संन्यास

बल्लेबाजों की सूची में अन्य भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर (चार स्थान ऊपर 49वें स्थान पर) और हरलीन देओल (46 स्थान ऊपर 81वें स्थान पर) हैं. जबकि रेणुका सिंह दो मैचों में प्रत्येक में चार विकेट लेने के बाद 35वें स्थान पर पहुंचकर 35वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. पूर्व शीर्ष क्रम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांचवें स्थान पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें