आईसीसी (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टॉप 10 में वापसी हो गयी है. जबकि कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) अपना रैंकिंग बचाने में कामयाब रही हैं. जबकि हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का फायदा हुआ है.
आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में दो भारतीय
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की वापसी हो गयी है और 10वें नंबर पर पहुंच गयी हैं. जबकि कप्तान मिताली राज अब भी 9वें नंबर पर बनी हुई हैं. जबकि वर्ल्ड कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर एक स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गयी हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने का खामियाजा दीप्ति शर्मा को उठाना पड़ा और रैंकिंग में 28 नंबर पर पहुंच गयी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली रैंकिंग में नंबर वन
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अब भी टॉप पर बनी हुई हैं. हीली के 730 अंक हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ही बेथ मूनी 725 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्त 715 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में एक मात्र भारतीय
आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाली झूलन गोस्वामी 7वें नंबर पर बनी हुई हैं. जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 773 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं. भारत की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाडी 14वें नंबर पर बनी हुई हैं, तो दीप्ति शर्मा 17वें नंबर पर बरकरार हैं.