20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को 71 रनों से हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का 71 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली ने शानदार 170 रन बनाए. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में रिकॉर्ड सातवीं महिला एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हरा दिया. नताली साइवर ने एक अकेली लड़ाई लड़ी क्योंकि उसने इंग्लैंड की महिलाओं की सबसे खराब शुरुआत के बाद एक शतक बनाया. इंग्लैंड के शुरुआती विकेट डेनियल वायट और टैमी ब्यूमोंट क्रमशः 4 और 27 रन पर आउट हो गये.

ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार जीता वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते इंग्लैंड को शुरुआती झटके तो लगे ही, हीथर नाइट भी जल्द ही अलाना किंग के हाथों 26 रन पर आउट हो गयीं. वहीं, एमी जोन्स भी 20 रन पर आउट हुईं. अलाना ने फिर से वापसी करते हुए सोफिया डंकले को 23 रन पर आउट कर दिया. कैथरीन ब्रंट भी 1 रन पर आउट हो गईं और इंग्लैंड एक छोर से लड़खड़ा गया.

Also Read: महिला वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद रमेश पोवार की छुट्टी, लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
एलिसा हेली ने शानदार 170 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली ने शानदार 170 रन बनाए. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जरा भी नहीं चलने दिया. सलामी जोड़ी ने टीम के लिए 160 रन जोड़े. दूसरी सलामी बल्लेबाज आर हेनेस ने 68 रनों की पारी खेली. उसके बाद मूनी ने भी 62 रन बनाए.

इंग्लैंड का गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन

इंग्लैंड की गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर कभी भी दबाव नहीं बना पाए और रनों की गति शुरू से अंत तक बरकरार रही. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 356 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से श्रुबसोल ने तीन विकेट चटकाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा रहा. इंग्लैंड को 12 रन पर ही पहला झटका लगा. 213 के स्कोर तक इंग्लैंड के आठ बैटर पवेलियन लौट गये थे.

Also Read: मिताली राज ने तोड़ा महिला विश्व कप का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान बनी
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई पारी हीली के इर्द गिर्द घूमती रही, जिनका हेन्स और मूनी ने अच्छा साथ दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा. यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है. आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाये थे. हीली ने 41 रन के निजी योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाये. उन्होंने अपनी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें