एशिया कप 2023 के तारिखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही इसकी मेजबानी पर से भी पर्दा हट गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल से आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान को केवल चार मैचों की मेजबानी दी है, जबकि श्रीलंका नौ मैचों की मेजबानी करेगा. एसीसी के हाइब्रिड मॉडल के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया और वहां के मंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए टीम भारत नहीं भेजने की धमकी भी दे रहा है.
पाकिस्तान अकेले पूरे आयोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार था. लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया कि टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. जब तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था, जिसे एसीसी ने मान लिया. भारत भी इसपर राजी है. हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा कि अगर बीसीसीआई तटस्थ स्थान पर एशिया कप खेलने पर जोर देता है तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी.
Also Read: Asia Cup 2023 में हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान के मंत्री ने फिर बोला BCCI पर हमला, अब करने लगे यह मांग
मजारी के बयान पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा कि जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता, मंत्रियों को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर मामला विचार-विमर्श के तहत है तो यह बात अंदर ही रहनी चाहिए. अगर वे कोई निर्णय ले लेते हैं तो ही इसकी घोषणा करनी चाहिए. अगर आम लोग इस तरह के किंतु-परंतु की बात करते हैं तो ठीक है. लेकिन मंत्रियों को ऐसा नहीं करना चाहिए.’
बट ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपको टीम (भारत) नहीं भेजनी चाहिए, तो न भेजें. बट ने कहा, ‘आप जो करना चाहते हैं वह करें लेकिन अपनी राय और चर्चा को निजी रखें. फैसला होने पर ही चीजों का खुलासा करें.’ मजारी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में आईसीसी की बैठक में देश के एकदिवसीय विश्व कप मैचों को तटस्थ स्थानों पर कराने पर जोर देंगे. हालांकि वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और अब इसमें बदलाव की संभावना कम ही है.