14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup : भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को, ये हैं दोनों टीम के गेमचेंजर खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है और दोनों ही टीम एक-दूसरे से हारना नहीं चाहती है. यही वजह है कि दोनों ही टीमें अपना बेस्ट एक दूसरे के खिलाफ देना चाहती है. विश्वकप के लिए टीमों की घोषणा हो चुकी है फैंस के लिए दोनों ही टीम के स्ट्रेंथ और वीकनेस को जानना जरूरी है.

ICC World Cup 2023 का विनर कौन होगा और कौन सी टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी, इसे लेकर एनालिसिस और डिस्कशन का दौर शुरू हो चुका है. विश्वकप के सभी मुकाबले भारत के लिए अहम हैं, लेकिन जिस मुकाबले में जीत की सबसे ज्यादा डिमांड भिड़ने वाली दोनों टीम के फैंस करेंगे वो है 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला लीग मैच. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है और दोनों ही टीम एक-दूसरे से हारना नहीं चाहती है. यही वजह है कि दोनों ही टीमें अपना बेस्ट एक दूसरे के खिलाफ देना चाहती है. अब जबकि विश्वकप के लिए दोनों ही टीमों की घोषणा हो चुकी है फैंस के लिए दोनों ही टीम के स्ट्रेंथ और वीकनेस को जानना बहुत जरूरी है.

ये हैं दोनों टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं जिनके नाम हैं – रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव,विराट कोहली,अक्षर पटेल,हार्दिक पांड्‌या,रविंद्र जडेजा,ईशान किशन, केएल राहुल,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर. पाकिस्तान की टीम में भी कुल 15 खिलाड़ी हैं – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.

Undefined
Icc world cup : भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को, ये हैं दोनों टीम के गेमचेंजर खिलाड़ी 2
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी कर रहे शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बात चाहे शुभमन गिल की हो, श्रेयस अय्यर की या फिर सूर्यकुमार यादव की. इन सबका बल्ला शानदार तरीके से चल रहा है. वहीं विराट कोहली भी अपने प्रदर्शन के चरम पर हैं. एशिया कप में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सबसे तेज 13000 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वे सचिन के ओडीआई में 49 शतक से सिर्फ दो शतक दूर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बल्ला भी ऐसे चल रहा है कि विरोधी टीम दहशत में है. ये तो बात हुई बैटर की, बाॅलर्स की बात करें , तो जसप्रीत बुमराह, मो शमी, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा सबके सब आफत बनकर विरोधी टीम पर टूट रहे हैं. एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम का जो हाल किया, उससे उनका खौफ विरोधी टीमों पर कायम हो गया है. भारत की टीम अभी ओडीआई रैंकिंग भी में पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन पोजिशन पर कायम हुई है.

पाकिस्तानी टीम के ये खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

यूं तो भारत- पाकिस्तान के मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का जज्बा चरम पर होता है. लेकिन जीत उसी टीम को मिलती है, जो बेहतर खेल दिखाता है. पाकिस्तान की टीम अभी ओडीआई टीम रैंकिंग में नंबर दो पोजिशन पर है. लेकिन उसके कई खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाते हैं और उनपर शिकंजा कसने के लिए टीम इंडिया को रणनीति तैयार करनी होगी. इनमें सर्वप्रमुख है बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान. इन सबका बल्ला बेहतरीन तरीके से चल रहा है. हसन अली,हारिस रऊफ एवं उसामा मीर की गेंदबाजी काफी भरोसे वाली है. वहीं पाकिस्तान ने कई आॅलराउंडर को भी टीम में शामिल किया है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से नहीं जीत सका है एक भी मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का होता है. रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप में सात मैच खेले गए हैं, जिनमें से सातों मैच भारत ने जीता है. विश्वकप का आखिरी मैच 2019 मे दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसे भारत ने 89 रन से जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हर मुकाबला धड़कन बढ़ाने वाला होता है.

Also Read: ICC World Cup Record: ये पांच रिकाॅर्ड जिनका विश्वकप में टूटना है मुश्किल, जानिए किनके नाम है दर्ज…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें