12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों से खौफ खा रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान! दिया बड़ा बयान

ICC WTC Final 2021, WTC'21, India Vs New Zealand: विलियमसन ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पिछले 24 महीनों में की गई, उनकी कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान टीम ने काफी प्रगति की है,

ICC WTC Final 202: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आज से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा बयान दिया है. विलियमसन ने कहा कि जब दोनों टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेंगी तो दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. विलियमसन ने एक सावाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के कई क्षेत्र हैं और हम जानते हैं कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना मजबूत है. स्पिनरों की गुणवत्ता और बल्लेबाजी भी विश्व स्तरीय है. भारत एक बहुत अच्छी टीम है और हम इससे वाकिफ हैं.

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में शामिल हुए बहुत रोमांचक है. भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, “हमारा एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का इतिहास रहा है और मैं उन्हें (विराट) वास्तव में अच्छी तरह से जानता हूं, इसलिए यह दोनों टीमों के लिए एक रोमांचक अवसर है. न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि कीवी लगातार अपनी खामियों को दूर करना और उनपर ध्यान केंद्रित करते रहना जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान उनका एकमात्र उद्देश्य रहा है.

Also Read: IND Vs ENG W: भाइयों के साथ छक्के मारने का कम्पटीशन करने वाली 17 साल की शेफाली ने अंग्रेजों की उड़ाईं धज्जियां, डेब्यू टेस्ट में रच दिया इतिहास

विलियमसन ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पिछले 24 महीनों में की गई, उनकी कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान टीम ने काफी प्रगति की है, जिसमें प्रत्येक दिन कई सारी चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन टीम अब यहां तक पहुंच गई है और अब इसमें भी आगे बढ़ने (जीत दर्ज करने) की कोशिश करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें