17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: सर जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अपने फिरकी से 5 कंगारुओं का किया शिकार

IND vs AUS Test Sir Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. जिससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई.

IND vs AUS 1st Test Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गवास्कर सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वहीं लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया. जडेजा ने इस मैच में भारत के लिए 5 बड़े विकेट चटकाये.

जडेजा ने चटकाये 5 बड़े विकेट

आपको बता दें कि जडेजा चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी कर जडेजा ने वापसी कर तहलका मचा दिया. पारी का 36वां ओवर करने आए जडेजा ने पांचवी गेंद पर लाबुशेन (49) को आउट किया. इसके अगले ही गेंद पर उन्होंने मैट रेनशॉ (0) को एलबीडबल्यू आउट कर दिया. हालांकि जडेजा इस दौरान अपने हैट्रिक से चूक गए. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (37) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. इसके बाद जडेजा ने डेब्यू कर रहे मर्फी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने चौथी बार 5 विकेट विकेट चटकाये हैं.


स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने

वहीं, जडेजा टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्मिथ को 3 बार आउट किया है. जबकि मोईन अली, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव, मिचेल सैंटनर, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट ब्रॉड दो-दो बार आउट कर चुके हैं. बता दें कि स्मिथ 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. वे 107 गेंदों में सात चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए.

177 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ दो रन पर दोनों कंगारू ओपनर पवेलियन लौट गये. इसके बाद लाबुशने और स्टीव स्मिथ ने थोड़ी देर पारी को संभाला, लेकिन भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टीक न सके. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 177 रन सिमट गई. कंगारू टीम के लिए लाबुशने ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली. जबकि 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वहीं भारत के लिए जडेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाये जबकि अश्विन ने 3 और शमी-सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. वहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें