15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 3rd T20: क्या फिर बारिश बिगाड़ेगी खेल? यहां जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बारिश के कारण केवल 8-8 ओवरों का मुकाबला कराना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. वहीं हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले बारिश की आशंका जताई जा रही है.

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज (25 सितंबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा वहीं 6 बजकर 30 मिनट पर टॉस किया जाएगा. टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दोनों ही टीमें अब तीसरा और आखिरी मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या पिछले मैच की तरह इस मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल और कैसी हो सकती है दोनों टीमें प्लेइंग XI.

भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली जीत के बावजूद टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अभी तक दोनों मैचों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, बल्कि वह महंगे भी साबित हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर को उनकी जगह मौका दे सकते हैं. वहीं अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, क्योंकि हैदराबाद की पिच स्पिनर के लिए मददगार होगी. उनकी जगह चहल को बाहर बिठाया जा सकता है.

Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया
IND vs AUS 3rd T20: वेदर रिपोर्ट

मैच के दिन हैदराबाद का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत रहने की उम्मीद है और ओस भी मैच में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं हैदराबाद में शाम 5 बजे के करीब बारिश का अनुमान है. बारिश को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ताकि लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हो.

IND vs AUS 3rd T20: पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच काफी सपाट है जो कि बल्लेबाजों को मदद करती है. यहां अब तक 6 टेस्ट, 6 वनडे और सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया है. भारतीय टीम ने आखिरी बार यहां साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 208 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलायी थी. जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां कम से कम 180 का स्कोर बनना होगा.

Also Read: MS Dhoni Facebook Live: आईपीएल से संन्यास या कोई बड़ी खबर? महेंद्र धोनी आज दो बजे होंगे लाइव
IND vs AUS 3rd T20: भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन.

IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

आरोन फिंच (कप्तान), कैमेरॉन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नेथन एलिस, एडम जेम्पा, जोश हेजलवुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें