16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल, धर्मशाला से छिन सकती है मेजबानी, जानिए क्या है वजह

IND vs AUS 3rd Test Dharmshala: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाने वाला है. वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मैच को किसी और मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है. यहां जानें क्या है इसकी वजह.

IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन अब इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, स्टेडियम में आउटफील्ड को लेकर पिछले महीने से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है. ऐसे में BCCI ने मैच को लेकर बैक-अप वेन्यू को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया है. हालांकि, एचपीसीए को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों के यहां पहुचने से पहले मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा.

तीसरे टेस्ट पर संकट के बादल

आपको बता दें कि धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं आउटफील्ड की वर्तमान हालात को देखते हुए मैच के आयोजन पर चिंता जतायी जा रही है. मैच धर्मशाला से बाहर स्थानांतरित भी किया जा सकता है. बीसीसीआई के सदस्य अगले 1 से 2 दिनों में मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला ले सकते हैं कि मैच को यहां कराना है या नहीं. बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही एक बैक-अप वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, उनमें विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर शामिल हैं.

2017 में खेला गया था आखिरी टेस्ट

धर्मशाला स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आयोजित हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया था. वहीं इस मैदान पर पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने खत्म हुई टी20 सीरीज में खेला गया था.

Also Read: IND vs AUS: सर जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अपने फिरकी से 5 कंगारुओं का किया शिकार
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें