13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, भारत दौरा छोड़ अचानक घर लौटा ये स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS Ashton Agar to return home: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है. ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर एशटन अगर भारत दौरा बीच में छोड़कर स्‍वदेश लौट गए हैं.

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट गंवाकर पहले ही सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी हैं. वहीं मेहमान टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से ही पहले ही बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक समस्याओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आस्ट्रेलियाई स्पिनर एशटन एगर को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये भारत दौरा बीच में छोड़कर स्‍वदेश रवाना हो चुके हैं.

घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये ऑस्ट्रेलिया लौटे एशटन एगर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ट्विटर के जरिए बताया कि ‘एशटन एगर को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये भारत का दौरा कर रही टेस्ट टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया और वह स्वदेश रवाना हो चुके हैं. एगर घरेलू सत्र के अंतिम चरण में ‘वेस्टर्न आस्ट्रेलिया’ के लिए खेलेंगे.’ एगर एक भी मैच खेलने बिना ही स्वदेश लौट गये हैं जबकि ऑफ स्पिनर टॉड मरफी को उन पर तरजीह देकर पहले टेस्ट की टीम में चुना गया था. दूसरे टेस्ट में हालांकि अस्ट्रेलिया ने तीन स्पिनरों को उतारा लेकिन एगर को फिर टीम में जगह नहीं दी गयी जिसमें साथी बायें हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को पदार्पण कराया गया. हालांकि, एगर के मार्च में वनडे सीरीज के लिए भारत लौटने की संभवाना है.


पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण टीम से बाहर होने के बाद पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं. वहीं लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिये दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पहले और कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गये थे. लेकिन अब दोनों इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जायेंगे. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा. जबकि आखिरी टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.

Also Read: Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान की हार भारत पर पड़ी भारी, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का करना होगा सामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें