14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, जानें इस उपलब्धि पर क्रिकेटर ने क्या कहा

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी दिन गुरुवार से शुरू होगा. यह मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि यह चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट होगा. पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि वह एक बार में केवल एक मुकाबले पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस बीच वह उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने संन्यास की तिथि तय नहीं की है और वह एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं. पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि मैं अपने लिए लक्ष्य तय नहीं करना चाहता हूं. मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं. मैं कितने समय तक खेलूंगा के बारे में सोचने के बजाय मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं.

100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि खेल का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है. अपने खेल के चरम पर रहना महत्वपूर्ण है और फिर जब आप अपना योगदान देने में सक्षम नहीं रहते या अपनी योग्यता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप अपने अगले कदम के बारे में सोच सकते हैं. मैं अभी 35 साल का हूं और अभी मेरे पास समय है. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन जायेंगे.

Also Read: चेतेश्वर पुजारा ने 131 गेंद पर बनाये 174 रन, रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में लगातार जड़ा दूसरा शतक
पुजारा ने 2010 में किया था टेस्ट डेब्यू

पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसके बाद उन्होंने टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बनायी. उनके 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा. पुजारा ने कहा कि हां, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन तब भी आपको टीम के लिए भूमिका निभानी पड़ेगी और आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला खेल रहे हैं.

भारत सीरीत में 1-0 से आगे

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन इसके बाद हमें दो और टेस्ट मैच खेलने हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे. भारत ने इससे पहले नागपुर में स्पिनरों की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया है. चार मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें