IND vs AUS ODI Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में भारत की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, लेकिन पहले वनडे में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. जानिए क्या है इसकी वजह.
बीसीसीआई ने वनडे टीम के ऐलान के साथ एक सूचना भी दी है. इस सूचना में लिखा है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में पहले वनडे में उपकप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा, उप-कप्तानी हार्दिक पांड्या और विकेटकीपिंग ईशान किशन करेंगे. हालांकि, इस भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल का भी नाम शामिल है, जो एक और विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे.
𝗡𝗢𝗧𝗘: Mr Rohit Sharma will be unavailable for the first ODI due to family commitments and Mr Hardik Pandya will lead the side in the first ODI.
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
जयदेव उनादकट, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें भारतीय एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. उनादकट ने आखिरी बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए वनडे मैच खेला था. इसके अलावा भारतीय वनडे स्क्वॉड के मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमाय यादव भी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं. ऑलराउंडर के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के विकल्प भी मौजूद होंगे.
Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
पहला वनडे- 17 मार्च- वानखड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा वनडे- 19 मार्च- विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे- 22 मार्च- एमए चिदंबरम स्टेडियम, पुणे