18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: ‘प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा, फिर मैं उड़ाउंगा..’ Virat Kohli का दिखा मजेदार अंदाज

IND vs AUS, Virat Kohli Funny Video Viral: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. वहीं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का एक मजाकिया अंदाज देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Funny Video Viral: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के बाद टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. यह पहली बार है जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा किया है. वहीं अहमदाबाद टेस्ट के बीच भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का एक मजाकिया अंदाज देखने को मिला. दरअसल, जब लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए उस वक्त विराट कोहली ने कहा कि प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा और मैं उड़ाउंगा आज’. विराट कोहली के इस मजाकिया अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली का दिखा मजाकिया अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडिया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अहमदाबाद टेस्ट का है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में जब टीम का पहला विकेट गिरता है और मार्नश लाबुशेन क्रीज पर आते हुए नजर आते हैं. उसी समय विराट कोहली कहते हुए सुनाई देते हैं कि ‘प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा, मै उड़ाउंगा आज’ यह कहते हुए विराट पायलट की तरह प्लेन उड़ाने का पोज भी देते हुए नजर आते हैं. कोहली का यह मजाकिया अंदाज मैच के 11वें ओवर में का है. इसी ओवर में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को आउट किया था और लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे.


भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-1 से अपना कब्जा जमाया है. यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Also Read: IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे में होगी जंग, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें