22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, बुमराह की वापसी पर सवाल बरकरार

IND vs AUS Shreyas Iyer ruled out from 2nd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह के वापसी पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

IND vs AUS 2nd test Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. वहीं दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बूरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं हैं. वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट से भी बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में भी वापसी नहीं कर पाएंगे. वह अपने चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. इस कारण वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर ही रहेंगे. श्रेयस के बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव को एक और मौका मिल सकता है. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले टेस्ट में 86 रन तो दूसरे में 87 और 29 रनों की शानदार और जिताऊ पारी खेली थी.

बुमराह की वापसी तय नहीं

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनका इस टेस्ट सीरीज में वापसी करना लगभग तय नहीं माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बुमराह न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहेंगे बल्कि वह आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में बुमराह की वापसी पर सवाल बरकरार है. फैंस को उनके एक्शन को देखने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read: WPL Auction 2023: स्मृति मंधाना पर लगा सबसे बड़ा दांव, RCB ने इतने करोड़ रुपये में खरीदा
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

नागपुर में 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेला गया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा. इसके बाद अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 से 13 मार्च तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें