IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच रविवार 25 सितंबर को शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं अगर भारतीय टीम इस तीसरे टी20 मुकाबले को जीतती है तो वह सीरीज हासिल करने के साथ-साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस जीत के साथ भारत एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी.
फिलहाल एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है. भारत ने साल 2022 में अब तक 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल इतने ही मुकाबले एक साल के अंतराल में जीते थे. हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान का ये विश्व रिकॉर्ड जल्द तोड़ देगी. इतना ही नहीं, भारतीय टीम निश्चित रूप से अगले कुछ महीनों में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी, जिसे आने वाले सालों में शायद तोड़ना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि एक साल में इतने ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच बहुत कम टीमें खेलती हैं और अगर खेलती भी हैं तो इतने ज्यादा मैच जीतना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है.
Also Read: MS Dhoni Facebook Live: आईपीएल से संन्यास या कोई बड़ी खबर ? महेंद्र धोनी आज दो बजे होंगे लाइव
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
Also Read: IND vs AUS 3rd T20: सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.