13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को किया 177 पर ढेर, रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

India vs Australia 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पहले ही दिन 177 पर ऑलआउट कर दिया है. रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद वापसी करते हुए 5 विकेट चटकाये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी जोड़ी को सेट नहीं होने दिया. रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट अपने नाम किये.

चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56 रन) क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.

KL Rahul 20 रन बनाकर आउट

भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल (20 रन) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. रोहित 69 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 177 रन से 100 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं और मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी.

Also Read: IND vs AUS: सर जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अपने फिरकी से 5 कंगारुओं का किया शिकार
चोट के बाद जडेजा ने की शानदार वापसी

घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे जडेजा (47 रन पर पांच विकेट) ने 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला. ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशेन (49 रन) और स्टीव स्मिथ (37 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर पहले सत्र में अच्छी वापसी दिलायी थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद एलेक्स कैरी (36 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31 रन) ही भारतीय स्पिनरों के सामने कुछ देर टिक पाये. कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने छठे विकेट के लिए 53 रन की तेज साझेदारी भी की.


रोहित ने खेली तेज पारी

भारत को कप्तान रोहित और राहुल की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलायी. रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे जबकि राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पारी के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे और फिर उनके तीसरे ओवर में दो और चौके जड़े. रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया. राहुल हालांकि 71 गेंद खेलकर पदार्पण कर रहे मर्फी की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे.

सेट स्मिथ को जडेजा ने ही किया बोल्ड

इससे पहले लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज या तो खराब शॉट खेलकर आउट हुए या फिर गेंद की लाइन को समझने में चूक गये. लाबुशेन जडेजा की तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने की कोशिश में क्रीज से आगे निकल आये और डेब्यू कर रहे विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने 123 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे. लाबुशेन के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजों पर हावी हो गये. स्मिथ ने अक्षर पटेल पर तीन चौके मारे लेकिन जडेजा की आर्म बॉल को चूककर बोल्ड हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें