13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: सौरव गांगुली ने इस बल्लेबाज को दी चेतावनी, कहा- ‘उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत’

IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Sourav Ganguly on Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (9 फरवरी) से नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने करियर में एक शानदार उपलब्धि हासिल करेंगे. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज पुजारा के लिए काफी अहम होगी और उन्हें एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने शतक बनाने की जरूरत है.

पुजारा को शतक बनाने की जरूरत है: गांगुली

सौरव गांगुली का मानना है कि पुजारा ने लंबे समय से बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी पारियां खेलनी होगी. स्पोर्टस्टार के साथ इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि, ‘चेतेश्वर पुजारा अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी होंगे, लेकिन इस दौरान उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलन दिखाना होगा क्योंकि बीते तीन साल उनके लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. यहां तक कि उन्हें भी एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने शतक बनाने की जरूरत है. यह उनके लिए बहुत बड़ी सीरीज होने वाली है.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का शानदार रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पुजारा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में तेज शतक जड़कर पिछले तीन साल से चल रहे अपने शतक के सूखे को खत्म किया था. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. गौरतलब है कि पुजारा का कंगारुओं के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. साल 2018-19 में पुजारा सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने तब 7 पारियों में 74.43 के औसत से 521 रन बनाए थे. ऐसे में 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.

Also Read: IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर चलता है अश्विन और जडेजा का जादू, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना होगा मुश्किल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें