10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Test: रोहित शर्मा की 120 रनों की पारी पर आया टीम इंडिया के बैटिंग कोच का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

India vs Australia Test: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. उनकी 120 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त ले ली है. जडेजा और अक्षर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है.

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली नागपुर की पिच पर शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. उनकी 120 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आज दूसरे दिन अपनी बढ़त 144 कर ली. रोहित के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बल्ले से भी अर्धशतक निकल चुका है. दोनों अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन लिये हैं.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 पर ढेर

रोहित शर्मा के बल्ले से यह शतक तब निकला, जब शीष क्रम के अधिकतर बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. इतना ही नहीं भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 177 के स्कोर पर ढेर कर दिया. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रोहित के इस पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ की. राठौड़ ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि रोहित की यह विशेष पारी थी और उन्हें रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा. उन्होंने अच्छा जज्बा दिखाया.

Also Read: Rohit Sharma Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
विक्रम राठौड़ ने रोहित की जमकर की तारीफ

राठौड़ ने आगे कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण पारी थी क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हित ने जब से पारी का आगाज करना शुरू किया तब से उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली लेकिन उनके तीन शतक खास हैं जिनमें चेन्नई में 161 रन, ओवल में शतक और शुक्रवार को यहां धीमी पिच पर लगाया गया शतक शामिल है. राठौड़ ने कहा कि यह उनकी बल्लेबाजी की विशेषता है. उन्होंने इंग्लैंड की तेज पिचों पर रन बनाये लेकिन अगर हम उनकी इस पारी की बात करें तो उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.


रोहित शर्मा को भी रने बनाने में हुई मुश्किल

उन्होंने कहा कि अमूमन रोहित शुरू में कुछ रन बनाने के बाद आसानी से रन बटोरता है लेकिन यहां उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारत भले ही अच्छी बढ़त हासिल कर चुका है लेकिन राठौड़ आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहते हैं कि टीम ने मैच अपनी झोली में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं सोचता. आप तब तक ऐसा नहीं कह सकते जब तक कि आखिरी गेंद न पड़ जाए.

अक्षर पटेल को इसलिए मिली टीम में जगह

राठौड़ से जब पूछा गया कि कुलदीप यादव पर अक्षर को प्राथमिकता इसलिए दी गयी कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं, तो उन्होंने इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह (अक्षर) बहुत अच्छे गेंदबाज भी हैं, इसलिए इस पर (उनकी बल्लेबाजी) पर विचार नहीं किया गया. हां, उनकी बल्लेबाजी बोनस है. राठौड़ ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी बचाव किया जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें