18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: जानिए कौन है ‘डुप्लीकेट अश्विन’ जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही है अभ्यास, देखें VIDEO

IND vs AUS Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी चिंतित है. यही वजह है कंगारू बल्लेबाज ‘डुप्लीकेट अश्विन’ स्पिनर महीश पिथिया के साथ अभ्यास कर रही है.

IND vs AUS R Ashwin Duplicate: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जायेगी. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जायेगा. इसके लिए दोनों टीमों ने जोरो शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बैंगलूरू में ‘डुप्लीकेट अश्विन’ के साथ प्रैक्टिस कर रही है. भारतीय स्पिन गेंदबाजों के निपटने के लिए कंगारू बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिथिया के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

अश्विन से मिलता है महेश का एक्शन

दरअसल, ऑफ स्पिनर अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यही वजह है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी की कवायद में स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 वर्ष के स्पिनर महीश पिथिया की सेवाएं ले रही है, जिनका एक्शन अश्विन से मिलता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट अश्विन की गेंदों का सामना किया है. महेश ने प्रैक्टिस सेशन में कोई ब्रेक लिये बिना लगातार गेंदबाजी की और स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जेसे बल्लेबाजों को परेशान किया.


कौन हैं महेश पिथिया?

गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले पिथिया ने 11 वर्ष की उम्र से पहले अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था, क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था. उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हैं. दिसंबर में बड़ौदा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले महेश को आस्ट्रेलियाई टीम ने सोशल मीडिया पर उनके एक्शन को देखने के बाद यहां बुलवाया है.

Also Read: IND vs AUS Test: टीम इंडिया से जुड़े रवींद्र जडेजा, नेट पर जमकर बहाया पसीना, नंबर वन बनने के लिए तैयार है भारत
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें