टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने नयी दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा किया. इस प्रक्रिया में, कोहली ने अपने आदर्श और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 577 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. विराट ने 549 मैचों में यह कारनाम किया.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग (588 मैच), जैक कैलिस (594 मैच), कुमार संगकारा (608 मैच) और महेला जयवर्धने (701 मैच) ने भी यह उपलब्धि हासिल की है. भारतीय सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आये. राहुल केवल 1 रन ही बना सके. जबकि अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रोहित ने शानदार शुरुआत की. लेकिन चेतेश्वर पुजारा के साथ तालमेल की कमी के कारण वे रन आउट हो गये.
Also Read: IND vs AUS: अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए विराट कोहली? जानिए क्या कहता है ICC नियम
रोहित शर्मा ने कुछ शानदार शॉट लगाये और रन-चेस को जल्दी से खत्म करने के अपने इरादे साफ कर दिये थे. लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाये. उसके बाद कोहली क्रीज पर आये और काफी सतर्कता से खेलना शुरू किया. लेकिन टोड मर्फी ने उनकी पारी 20 रन समाप्त कर दी. जब तक कोहली 25000 रन के माइल स्टोन तक पहुंच चुके थे. विराट कोहली पहली पारी में भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन 6 विकेट से हरा दिया. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर खेलना शुरू किया था. लेकिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने लंच के पहले ही ऑस्ट्रेलिया को 113 रनों पर समेट दिया. इस प्रकार भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने लंच के बाद चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है.