इंदौर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नौ विकेट की शिकस्त को ‘एक असामान्य मैच’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यहां के होल्कर स्टेडियम में स्पिनरों की मददगार पिच पर यादगार जीत दर्ज करने के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं. हमने उनके गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये, खासकर नाथन लियोन को. हमें कोशिश करनी थी और जज्बा दिखाना था लेकिन मुझे लगता है कि हम ऐसा नहीं कर सके. लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाये और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया.
Also Read: IND vs AUS: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा WTC फाइनल में, 2 साल बाद टीम इंडिया को घर में मिली करारी हार
रोहित ने कहा, आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं. लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम थोड़े पीछे रह गये और हमने खुद को उस तरह से लागू नहीं किया, जैसा हम चाहते थे. रोहित ने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमने अभी तक इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है. हमने अभी इस टेस्ट को समाप्त किया है इसलिए हमें फिर से एकजुट होने और प्रयास करने की आवश्यकता है. हमें यह समझने की जरूरत है कि एक टीम के रूप में सुधार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के लिए गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया.