IND vs BAN 1st ODI Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 11.30 बजे शुरू होगा. जबकि 11 बजे टॉस किया जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी. ऐसे में आइए जानते हैं भारत और बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है. इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाद आराम दिया गया था. वहीं बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह बांग्लादेश के लिए वनडे में 15वें कप्तान बनेंगे. आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने भारत के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
Also Read: IND vs BAN Weather: क्या बारिश बिगाड़ सकती है पहले वनडे मैच का खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा और फैंस मैच का आनंन्द उठा सकेंगे.
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है
भारत में वनडे और टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनी स्पोर्ट्स 3, 4 और 5 में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर होगी. वहीं आप जियो लाइव टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
लिटन दास (कप्तान/ विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन