29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

Ind vs Ban 2nd Test R Ashwin: भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 42 रनों की जिताऊ पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी. इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 71 रनों की अटूट साझेदारी की. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Ind vs Ban 2nd Test R Ashwin: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. रविवार को ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को तीन विकेट से हराया. वहीं इस मुकाबले में भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 6 विकेट चटकाया. इसके बाद बल्ले से उन्होंने मैच के रोमांचक मोड़ पर 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस पारी के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिताऊ पारी

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की. वह जब बैटींग करने उतरे तो भारत का स्कोर 74/7 था. उन्होंने हार के संकट में फंसी टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए 42 रनों की जिताऊ पारी खेली. इस दौरान अश्विन ने श्रेयस अय्यर के मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलायी. अपनी इस पारी के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, वह 9वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


अश्विन ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विंसटन बेंचामिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेंचामिन ने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे. वहीं अश्विन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 42 रनों की नाबाद पारी खेली है. अश्विन अब टेस्ट में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर और अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 71 रनों की साझेदारी कर साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह चौथी इनिंग में भारत की ओर से 8वें के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस साझेदारी में अय्यर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली.

Also Read: IND vs BAN Test: अश्विन और अय्यर ने भारत को दिलायी रोमांचक जीत, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें