बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गये हैं. बांग्लादेश की पारी के दौरान रोहित को फिल्डिंग करते हुए यह चोट लगी. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में बीसीसीआई भारत ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को शर्मा की जगह टीम में शामिल कर सकती है. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटोग्राम में शुरू होने वाला है.
रोहित शर्मा को जब चोट लगी तो उनकी अंगुली से खून बह रहा था. वे मैदान से बाहर आये और उनकी जांच भी करायी गयी. बाद में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी तक रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और 28 गेंद पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि भारत वह मुकाबला पांच रन से हार गया. पहले वनडे में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस प्रकार भारत ने यह वनडे सीरीज गंवा दी है.
Also Read: IND vs BAN 2nd ODI: भारत को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल, स्केन के लिए अस्पताल गए
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन ने मौजूदा ए टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक शतक जड़े हैं और वह एक सलामी बल्लेबाज हैं. पूरी संभावना है कि वह सिलहट में अपना दूसरा ए टेस्ट पूरा करने के बाद चटोग्राम में टीम से जुड़ेंगे. ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाये और दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक नाबाद 144 रन बना चुके हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि ईश्वरन कप्तान केएल राहुल या युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह भी समझा जा रहा है कि भारत ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक टेस्ट मैचों के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं. घुटने की सर्जरी के बाद से एक भी मैच नहीं खेलने वाले रवींद्र जडेजा सीधे टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं.
Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हराया, चोटिल रोहित शर्मा भी नहीं दिला पाये जीत
अक्षर पटेल पहले से ही टीम में हैं. सौरभ कुमार को ए टीम से बैक अप लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में बुलाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह इस सीजन में मुंबई का दूसरा रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. ऋषभ पंत के बारे में भी कई कयास लगाये जा रहे हैं.