21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: जीत से पहले कोहली ने ऐसे भरा टीम में जोश, कहा- इन्हें यहां नर्क जैसा लगना चाहिए, स्पीच हुई वायरल

भारत ने मैच (India vs England Lord's Test) के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया. वहीं मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

India vs England Lord’s Test : भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदकर लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच डाला. भारत की जीत में भारत के तेज गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. भारतीय गेंदबाजों ने अपने धारदार गेंदबाजी से अंग्रेजों को चारों खाने चित कर दिया. मैच में एक समय ऐसा लग रहा था दूसरा टेस्ट इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगा पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमाल का जज्बा दिखाया और मैच को अपने नाम किया. वहीं मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि कप्तान कोहली ने इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू होने से पहले 60 ओवर को लेकर एक स्पीच दी थी. दरअसल उन्होंने यह स्पीच उस समय दी थी जब भारतीय टीम 272 रनों का बचाव करने को उतरी थी. विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल कहो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट ने अपने खिलाड़ियों से कहा, ’60 ओवर इंग्लैंड को नर्क जैसा महसूस होना चाहिए.’ सोशल मीडिया पर विराट कोहली की इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर कल से ही 60 ओवर ट्रेंड कर रहा है.

Also Read: England vs India: सिराज ने लॉर्ड्स में कपिल का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड खेमे में ऐसे मचायी खलबली

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. मालूम हो कि इंग्लैंड को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 60 ओवर में 272 रन की जरुरत थी पर मेजबानी टीम 120 रन पर ही सिमट गयी. भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गयी. जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाया और भारत पर केवल 25 रन की बढ़त बनायी. फिर भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित कर दी. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी निभायी. इस दौरान शमी ने अर्धशतक भी जमाया. फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अंग्रेजों का बैंड बजाकर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें