IND vs ENG 2nd Test : भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस-नहस किया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच (India vs England 2nd Test) में 151 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जवाब में जो रूट की सेना महज 120 रनों पर ढेर हो गई.
![Ind Vs Eng: अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में कोहली के साथ मनाया टीम इंडिया के विराट जीत का जश्न, देखें तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/45ccd723-ec48-46f9-9bb1-1f7e988507b5/Anushka.jpg)
लॉर्ड्स में मिले इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को चारो तरफ से बधाई मिल रही है. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर कई क्रिकेट प्रशंसकों सोशल मीडिया पर टीम के तारीफों के पूल बांध रहे हैं. टीम इंडिया के इस शानदार जीत का जश्न मनाने वालों में कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने ही अंदाज में टीम के जीत का जश्न मनाया. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया की तसवीरें साझा की. अनुष्का ने विराट के फोटो को साझा किया और तस्वीर को कैप्शन दिया “क्या जीत है! क्या टीम है!”
![Ind Vs Eng: अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में कोहली के साथ मनाया टीम इंडिया के विराट जीत का जश्न, देखें तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/c8b9860e-e946-49e4-812f-ba3646b7cd80/Anushka1.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नीले दिल वाले इमोजी के साथ भी एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी थे. बता दें कि अनुष्का फिलहाल यूके में हैं और बेटी वामिका अपने पति का साथ दे रही हैं. वहीं भारत की लॉर्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है. उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी. इससे पहले भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी.