IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाय. भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बड़ी भूमिका रही. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजार,ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारी का भी अहम रोल रहा.
शार्दुल ठाकुर ने तो ओवल में बैक टू बैक हाफ सेंचुरी बनाकर सबका दिल जीत लिया. शार्दुल और पंत ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद दोनों ने अपना विकेट इंग्लैंड के गेंदबाजों को दे दिया.
पंत और शार्दुल के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगे.
सोशल मीडिया पर मांजरेकर को कमेंट्री से हटाने की फैन्स लगातार मांग कर रहे थे. दरअसल माजरा यह है कि जब पंत और शार्दुल बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय संजय मांजरेकर कमेंट्री कर रहे थे. जैसे ही मांजरेकर ने शार्दुल के शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की उसके तुरंत बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गये. उसके बाद मांजरेकर ने जैसे ही पंत की तारीफ की वो भी पवेलियन लौट गये.
शार्दुल के आउट होने तक तो फैन्स का सब्र नहीं टूटा, लेकिन जैसे ही पंत आउट हुए फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा और संजय मांजरेकर को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया.
फैन्स ने मांजरेकर को टीम इंडिया के लिए पनौती बता दिया. फैन्स ने इसके पीछे तर्क दिया कि रोहित शर्मा और पुजारा शानदार बल्लेबाज कर रहे थे, लेकिन जैसे ही संजय मांजरेकर कमेंट्री बॉक्स पर आये, वैसे ही दोनों का विकेट गिर गया.