19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरने के नीचे इशांत का रोमांस, इंग्लैंड में ऐसे छुट्टी का आनंद ले रहे भारतीय खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IND vs ENG : विराट कोहली की अगुआई में भारत की सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौर पर है. जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

IND vs ENG : विराट कोहली की अगुआई में भारत की सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौर पर है. जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

सोशल मीडिया में आये दिन खिलाड़ियों का इंग्लैंड में मस्ती करते फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में इशांत शर्मा अपनी पत्नी के साथ Water Fall का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. दरअसल इशांत अपनी वाइफ के साथ कॉर्नवाल में सेंट नेक्टन के ग्लेन वाटरफॉल में मस्ती कर रहे थे. वीडिया में इशांत शर्मा की वाइफ को फॉल से डरते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इशांत उन्हें बार-बार हाथ देकर सहारा देते नजर आ रहे हैं.

Also Read: ENG vs PAK : ECB ने टीम इंडिया को दिया धोखा ? कोरोना विस्फोट के चंद घंटों बाद बनायी नयी टीम

Water Fall में मस्ती करते वीडियो को खुद इशांत शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे तेजी से वायरल कर रहे हैं.

इशांत को देखकर परेशान हुए फैन्स

इशांत शर्मा का Water Fall में मस्ती करते वीडियो भले की वायरल हो रहा है, लेकिन उसे देखकर कुछ फैन्स परेशान भी नजर आये. दरअसल फॉल में नहाते हुए इशांत शर्मा के एक हाथ पर कुछ बंधा हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर हाथ में क्या है ? उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है. दरअसल इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया में इशांत शर्मा काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था.

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय छुट्टी पर है. इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें