England vs India 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में तेज गेंदबाज एंडरसन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अपनी धरती पर सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले एंडरसन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये हैं.
इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एंडरसन के नाम अपनी धरती पर 95 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. उन्होंने अपने घर में 94 टेस्ट मैच खेले हैं.
इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. उन्होंने अपने घर में 92 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि चौथे नंबर पर इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक हैं, उन्होंने अपने घर में 89 टेस्ट मैचे खेले हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव वॉ के नाम आता है. उन्होंने अपने घर में 89 टेस्ट खेले हैं. इसके अलावा जॉक कैलिस ने अपने घर में 88 टेस्ट मैच खेले हैं.
Also Read: IND vs ENG: ओवल में 50 साल से नहीं जीत पायी है टीम इंडिया, कोहली एंड कंपनी आज करेगी कमाल!
एंडरसन सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के गेंदबाज अनिल कुंबले के सबसे अधिक टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था. एंडरसन ने अबतक टेस्ट में 166 टेस्ट की 308 पारियों में कुल 630 विकेट ले चुके हैं.
टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने 133 मैचों की 230 पारियों में कुल 800 विकेट लिये हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न हैं, वॉर्न ने 145 मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाये हैं.