15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होगी जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की परीक्षा, बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निधारित पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच एक जुलाई से शुरू होने वाला है. रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, रोहित और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजों को बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी.

पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया शुक्रवार को पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो काफी कुछ बदला हुआ होगा. इंग्लैंड की टीम ने जहां अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है तो भारत की तैयारी उतनी पुख्ता नहीं है. भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे थी लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के मामले आने के कारण पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था.

विराट कोहली की कप्तानी में शुरू हुआ था इंग्लैंड टेस्ट

उसके बाद से नौ महीने बीत गये और तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी जबकि उनके बाद कप्तान बने रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उपकप्तान केएल राहुल भी सर्जरी के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी बुमराह को सौंपी गयी है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और राष्ट्रीय टीम के 36वें कप्तान होंगे. वह तेज आक्रमण के अगुवा रह चुके हैं लेकिन बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ चुनौती अलग तरह की होगी.

Also Read: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स का आया बड़ा बयान, बताया टीम का प्लान
35 साल बाद कोई तेज गेंदबाज बना टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज कपिल देव थे. जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को कभी उपकप्तानी भी नहीं दी गयी, लिहाजा 35 साल बाद कोई तेज गेंदबाज भारत का कप्तान बना है. वैसे यह बंदोबस्त एक मैच के लिए ही किया गया है लेकिन भविष्य में जब भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी तो चयनकर्ता अपने सारे विकल्प आजमा लेना चाहते होंगे. इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है और नये कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में टीम काफी आक्रामक प्रदर्शन कर रही है.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना बड़ी चुनौती

उनके बल्लेबाजों ने विरोधी आक्रमण की जमकर धुनाई की है जबकि जैक लीच ने दो बार पारी के पांच विकेट लिये हैं. यहां की पिच सपाट दिख रही है जो बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. कप्तानी छोड़ने के बाद से जो रूट फॉर्म में हैं जबकि आईपीएल से फॉर्म हासिल करने वाले जॉनी बेयरस्टॉ ने 120 प्लस की औसत से करीब 400 रन बनाये.

Also Read: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पास नहीं थे जूते खरीदने के भी पैसे, अब करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
टीमें इस प्रकार हैं.

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कोना श्रीकर भरत, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव.

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, जाक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, सैम बिलिंग्स , मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

मैच का समय : शाम तीन बजे से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें