IND vs ENG Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच लिड्स के हेडिंग्ल में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे टेस्ट से पहले सिराज (Mohammed Siraj) के लिए कहा कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां उनका मानना है कि वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. मोहम्मद सिराज की कामयाबी से भारतीय कप्तान विराट कोहली बिल्कुल हैरान नहीं हैं.
💬🔊 Words of praise for @mdsirajofficial from #TeamIndia captain @imVkohli 👌🏻🔝#ENGvIND pic.twitter.com/8ugbo4mQ9M
— BCCI (@BCCI) August 24, 2021
बता दें कि 27 साल के मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर पहले दो टेस्ट में 11 विकेट ले चुके हैं. इस प्रदर्शन के बाद वह मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी चौकड़ी का हिस्सा बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे उसे आगे बढ़ते हुए देखकर बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मैंने उसे करीब से देखा है. वह ऐसा लड़का है जिसके पास काबिलियत हमेशा से थी. फिर काबिलियत को आगे ले जाने के लिए भरोसा चाहिए होता है जो उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिला.
Also Read: IND vs ENG 3rd Test: हेडिंग्ले की पिच देखकर विराट कोहली परेशान, अश्विन के खेलने पर सस्पेंस कायम
उन्होंने कहा, ‘उसे अपने रंग में रंगा देखकर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा नहीं, वह पीछे नहीं हटेगा.’ वहीं कोहली ने आर अश्विन की वापसी पर सस्पेंस कायम रखा है. हालांकि इशारों-इशारों में उन्होंने साफ कर दिया है कि दिग्गज स्पिनर तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि कप्तान ने कहा, टीम जिस प्लेइंग इलेवन से जीत रही है, उसके साथ कोई छोड़-छाड़ नहीं करेंगे.