IND vs ENG Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार 25 अगस्त से तीसरा टेस्ट मैच लिड्स के हेडिंग्ल में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में कोई भी कोताही बरतने के पक्ष में नहीं है. तीसरे टेस्ट से पहले डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
विराट कोहली मुकाबले से पहले हेडिंग्ले की पिच को लेकर परेशान नजर आये. उन्होंने कहा, जैसी पिच की उम्मीद की थी, वैसी नहीं है. हालांकि उन्होंने इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में जीत की पूरी उम्मीद जतायी है.
कोहली ने आर अश्विन की वापसी पर सस्पेंस कायम रखा है. हालांकि इशारों-इशारों में उन्होंने साफ कर दिया है कि दिग्गज स्पिनर तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि कप्तान ने कहा, टीम जिस प्लेइंग इलेवन से जीत रही है, उसके साथ कोई छोड़-छाड़ नहीं करेंगे.
Also Read: IND vs ENG: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें VIDEO
कोहली ने सिराज की जमकर तारीफ की
कप्तान विराट कोहली ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं सिराज की सफलता पर बिलकुल भी हैरान नहीं हूं. क्योंकि मैंने उसे करीब से देखा है. सिराज ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास कौशल हमेशा से था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उसे आत्मविश्वास मिला.
कोहली ने कहा, वह जब मैदान पर उतरता है जो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है. कोहली ने कहा कि सिराज के आत्मविश्वास ने उन्हें आक्रामक बना दिया है. कोहली ने सिराज की आक्रामकता की तारीफ की और कहा, उसे अपने रंग में रंगा देखकर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा नहीं, वह पीछे नहीं हटेगा.
हैदराबाद के 27 साल के सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं. सिराज ने अपने सटीक लाइन और लेंथ से अंग्रेजों को परेशान किया है. सिराज ने आठ विकेट लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट के दौरान चटकाए जिससे भारत ने 151 रन से जीता.