IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, पुजारा और हिटमैन चोटिल, खेलना मुश्किल!

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के शानदार जीत के बाद अब 10 सिंतबर में अंतिम मुकाबला खेला जाना है.

IND vs ENG | twitter

logo_app

वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा का पांचवे टेस्ट खेलने के पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि हिटमैन ने चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया था.

IND vs ENG | twitter

logo_app

बल्लेबाज रोहित शर्मा (घुटने की चोट) और चेतेश्वर पुजारा (टखने की चोट) भी चोटिल हैं और वे अब भी चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं.

IND vs ENG | twitter

जानकारी के मुताबिक रोहित की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके खेलने की पूरी संभावना है लेकिन चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा.

| twitter

वहीं पुजारा के ना खेलने पर हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव में किसी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.

| twitter

यदि रोहित सही समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा.

| twitter

वहीं शमी और इशांत शर्मा को हल्की चोटों के कारण ओवल टेस्ट में आराम दिया गया था. इसमें भारत ने 157 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की थी.

| twitter