टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के शानदार जीत के बाद अब 10 सिंतबर में अंतिम मुकाबला खेला जाना है.
IND vs ENG | twitter
वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा का पांचवे टेस्ट खेलने के पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि हिटमैन ने चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया था.
IND vs ENG | twitter
बल्लेबाज रोहित शर्मा (घुटने की चोट) और चेतेश्वर पुजारा (टखने की चोट) भी चोटिल हैं और वे अब भी चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं.
IND vs ENG | twitter
जानकारी के मुताबिक रोहित की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके खेलने की पूरी संभावना है लेकिन चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा.
वहीं पुजारा के ना खेलने पर हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव में किसी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
यदि रोहित सही समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा.
वहीं शमी और इशांत शर्मा को हल्की चोटों के कारण ओवल टेस्ट में आराम दिया गया था. इसमें भारत ने 157 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की थी.