IND vs ENG: भारत जीता तो 'नागिन डांस' करने लगे मोहम्मद कैफ, वीडियो वायरल

Prabhat khabar Digital

logo_app

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने 157 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. ओवल में जब 50 साल बाद भारत ने टेस्ट जीता तो लंदन से लेकर भारत तक फैन्स खुशी से झूम उठे. इधर ओवल टेस्ट में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ नागिन डांस करने लगे.

| instagram

logo_app

कैफ ने नागिन डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. कैफ का नागिन डांस वाला वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

| instagram

logo_app

दरअसल कैफ ने फैन्स की डिमांड पर नागिन डांस किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, भाई लोगों आपकी फरमाइश पर..कैप्शन के साथ कैफ ने हंसते हुए और सांप का इमोजी भी दिया.

| instagram

कैफ के डांस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी है. एक यूजर ने लिखा, कैफ भाई आपने आग लगा दी, तो एक अन्य फैन ने लिखा, कमेंट्री पर बोला और वादा निभाया.

| instagram

भारत-इंग्लैंड ओवल टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के साथ जब मोहम्मद कैफ कमेंट्री कर रहे थे, तो एक दर्शक ने उन्हें अपना वादा याद कराया. दरअसल भारत और श्रीलंका सीरीज के दौरान कैप ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि अगर इंग्लैंड में भारत जीत जाता है, तो वो पक्का नागिन डांस करेंगे.

| instagram

ओवल टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग ने भी कैफ को वादा पूरा करने के लिए कहा. वीरु के कहने पर कैफ ने कहा था वो जरूर अपना वादा पूरा करेंगे.

| instagram

गौरतलब है कि ओवल में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में पिछड़ गयी थी, लेकिन फिर धमाकेदार वापसी की और सीरीज में दूसरी जीत दर्ज की.

| instagram