19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, कप्तानी में भी बनायी खास पहचान

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनाये. उन्होंने विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा. कप्तान के तौर पर सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने वाले वे भारत के पहले कप्तान बन गये. पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन महीने से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टी-20 आई में टीम का नेतृत्व किया. रोहित कोरोना संक्रमण के कारण एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से चूक गये थे. रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया. लेकिन भारत यह मुकाबला सात विकेट से हार गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा.

रोहित शर्मा ने खेली 24 रन की पारी

भारतीय टीम में वापसी करते हुए रोहित ने 14 गेंदों में 24 रन बनाये. मोईन अली की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी. अपनी छोटी पारी में भी रोहित शर्मा ने पांच चौके लगाये और अपने 24 रन बनाते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जैसे ही रोहित अपनी पारी में 13 रन तक पहुंचे, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोरोना को दी मात, अब नेट पर मचा रहे हैं धमाल, देखें प्रैक्टिस का VIDEO
रोहित ने सबसे तेज 1000 रन बनाये

अक्टूबर 2021 तक विराट कोहली ने टी-20 आई के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन तक पहुंचने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसे तोड़ा पाकिस्तान के बाबर आजम ने. कोहली ने जहां 30 पारियों में उपलब्धि हासिल की थी, वहीं बाबर ने केवल 24 में चार अंकों का आंकड़ा पार किया. गुरुवार को, रोहित ने कोहली को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने भारत के कप्तान के रूप में अपनी 29 वीं पारी में 1000 रन का आंकड़ा पार करते हुए एक नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया.

रोहित के नेतृत्व में भारत की लगातार 13वीं जीत

साथ ही रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज कप्तान भी बन गये. रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह भारत की सबसे छोटे प्रारूप में लगातार 13वीं जीत थी. ऐसा करने वाले भी रोहित पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. वे कप्तान बनने के बाद से अब तक एक भी टी-20 मुकाबला नहीं हारे हैं. पिछले साल टी-20 विश्व कप से पहले कोहली के पद से इस्तीफा देने के बाद नवंबर में रोहित को भारत का पूर्णकालिक टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया था.

Also Read: ENG vs IND T20: रोहित शर्मा ने बनाया टी-20 कप्तानी में यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अंततः खेल के सभी प्रारूपों में नेतृत्व की भूमिका निभायी. कोहली सीरीज के पहले टी-20 आई में इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन एजबेस्टन में दूसरे गेम से पहले विराट को साथ कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. टी-20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो भारत ने हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से 50 रन से जीत दर्ज की. बड़ौदा के ऑलराउंडर ने 33 गेंदों में 51 रनों के साथ गेंदबाजी में 33 रन देकर चार विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें