India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया पूरे जोश में है. टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. विराट का कोशिश होगी की इसी प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरा टेस्ट भी जीता जाए. वहीं भारत के एक पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने टीम में बदलाव करने की सलाह दी है.
फारुख इंजीनियर ने स्पोर्ट्स तक को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि मै निजी तौर पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगर सूर्यकुमार यादव को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन में रखता. हेडिंग्ले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. इस खिलाड़ी में कई काबलियत हैं. यह किसी भी मैच का रुख बदल सकता है.
उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार टीम के लिए एक ट्रंप कार्ड है. वह मैच विनर है. इंजीनियर ने कहा कि सूर्यकुमार काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं. टेस्ट मैच में भी वे तेजी से शतक जड़ सकते हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्डिंग भी काफी उम्दा है. अगर टीम को जरूरत पड़ी तो सूर्यकुमार तेजी से 70-80 रन भी बना सकते हैं. फारुख ने कहा कि विराट कोहली को उनके बारे में विचार करना चाहिए.
फारुख ने कहा कि हालांकि आम तौर पर जब टीम ने एक टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की हो तो वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी. लेकिन मेरा मानना है कि विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलना चाहिए, लेकिन कुछ बदलाव करने में कोई हर्ज नहीं है. हेडिंग्ले के विकेट लॉर्ड्स से अलग हो सकते हैं. ऐसे में सूर्यकुमार ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
फारुख का मानना है कि हेडिंग्ले का विकेट बल्लेबाजों के लिए शानदार होगा और यहां तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का खेल अब तेजी से बदलने लगा है. कई बार बल्लेबाजों को वनडे की तरह खेलना होता है. ऐसे में सूर्यकुमार यह काम बखूबी कर सकते हैं. सूर्यकुमार के लिए टेस्ट में डेब्यू का भी यह शानदार मौका हो सकता है.
Posted By: Amlesh Nandan.