India tour of England 2021 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त हो रहा है. लेकिन नॉटिंघम टेस्ट से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टेंशन बढ़ गयी है. कोहली और कोच रवि शास्त्री प्लेइंग इलेवन (playing XI) को लेकर चिंतित हैं. कोहली के लिए यह परीक्षा से कम नहीं होगा. पहले मैच से ही सीरीज की दिशा तय होगी.
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से कुछ दिन पहले ही कर दी थी. जब टीम इंडिया की हार हुई तो उन्हें इसके लिए आलोचना का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली वही गलती दोहराना नहीं चाहेंगे. बुधवार को जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर होगी, तो कोहली को सोच-समझकर प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी.
कौन होगा ओपनिंग जोड़ी ?
विराट के लिए सबसे बड़ी चुनौती है ओपनिंग पेयर चुनना. हालांकि ओपनिंग के लिए एक नाम तो तय है, रोहित शर्मा का. लेकिन उनका साथी कौन होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. मयंक अग्रवाल के बारह होने के बाद ओपनिंग के लिए केएल राहुल पहली पसंद माना जा रहा है, लेकिन राहुल ओपनिंग करने से बचते रहे हैं. ओपनिंग के लिए हनुमा विहारी भी एक विकल्प हो सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की खल सकती है कमी
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली को हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है. पांड्या की जगह बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर के रूप में हनुमा विहारी भी एक विकल्प हैं, तो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
रविंद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर में से कोई एक हो सकता है टीम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली रविंद्र जडेजा को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे. क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि शारदुल ठाकुर भी एक ऑप्शन हो सकते हैं.
तेज गेंदबाजी भी कोहली के लिए बड़ी चुनौती
विराट कोहली के सामने तेज गेंदबाजों की भी टीम में शामिल करना बड़ी चुनौती है. मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं, लेकिन उनकी उम्र बढ़ रही है. जसप्रीत बुमराह 2019 में कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के बाद टेस्ट गेंदबाज के रूप में पहले जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन पिछली शृंखला में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें शुरुआती टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है. लेकिन भारत के सबसे तेज और फॉर्म में चल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज का क्या होगी ये देखने वाली बात होगी.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड.