IND vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड से तीसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. आज खेले जा जाने वाले सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर हाल में जीत पर होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बता दे कि पहले वन-डे में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से तो वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भी सबकी निगाहें भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज पर रहेंगी, शेफाली ने टेस्ट के बाद दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था.
पूरी सीरीज में इंग्लैंड जिस तरह से हावी रही है, उसे देखकर पलड़ा इस मैच में भी उसी का भारी है. लेकिन, मिताली एंड कंपनी कभी भी बाजी पलटने की क्षमता रखती है. भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के क्लीन स्वीप के मंसूबे पर पानी फेरकर आगे बढ़ना चाहेंगे. इंग्लैंड के सामने भारत का हर डिपार्टमेंट फेल दिखा है. श्रृंखला के दूसरे वन-डे में जहां गेंदबाजों ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया, तो वहीं लचर बल्लेबाजी के कारण एक भी फिर से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय कप्तान मिताली राज की गर्दन का दर्द ठीक हो गया है, जिससे वह शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में टीम की अगुआई करने को तैयार हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड को हराना है तो क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.
-
भारत महिला और इंग्लैंड महिलाओं के बीच पहला वनडे कौन सा चैनल प्रसारित करेगा?
भारत महिला और इंग्लैंड महिलाओं के बीच पहला वनडे सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.
-
कब शुरू होगी मुकाबला
मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
-
भारत महिला और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत महिला और इंग्लैंड महिलाओं के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV एप्लिकेशन पर होगी.
भारत महिला: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स / पूनम राउत, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूनम यादव, स्नेह राणा और झूलन गोस्वामी