13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs ENG W : स्नेह राणा के ऑलराउंडर प्रदर्शन से हारा हुआ मैच भारत ने ड्रॉ कराया, डेब्यू मैच में शैफाली का जलवा

Ind vs Eng W Cricket Score, Test Match: डेब्यू टेस्ट में स्नेह राणा के ऑलराउंडर प्रदर्शन और शैफाली वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 231 रन पर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन कराया. जिसके बाद भारत ने आखिरी दिन दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 344 रन बनाकर मैच बचा लिया.

लाइव अपडेट

शैफाली को मैन ऑफ दी मैच

टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाली शैफाली वर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. शैफाली ने पहली पारी में शानदार 96 रन और दूसरी पारी में 63 रन बनाये.

स्नेह राणा के ऑलराउंडर प्रदर्शन से हारा हुआ मैच भारत ने ड्रॉ कराया, डेब्यू मैच में शैफाली का जलवा

डेब्यू टेस्ट मैच में शैफाली वर्मा और स्नेह राणा ने अपना जलवा दिखाया. जिसके कारण भारत ने हारा हुआ मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. दूसरी पारी में शैफाली वर्मा ने 63, दीप्ति शर्मा ने 54, पूनम राउत ने 39, स्नेह राणा ने नाबाद 80 और तानिया भाटिया ने नाबाद 44 रन बनाये. एक समय 240 रन पर 8 विकेट खोकर भारतीय टीम हार के कगार पर पहुंच चुकी थी, लेकिन स्नेह राणा और भाटिया ने 104 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को हार से बचाया.

डेब्यू टेस्ट में स्नेह राणा का ऑलराउंडर प्रदर्शन, पहले गेंद से अब बल्ले से दिखाया जलवा

स्नेह राणा ने डेब्यू टेस्ट में ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया है. पहले गेंद से उन्होंने 4 विकेट चटकाये, अब 74 रन से अधिक की पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला.

स्नेह राणा का अर्धशतक, इंग्लैंड पर भारत की 100 से अधिक की बढ़त

स्नेह राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया की पारी को भी संभाला. राणा और तानिया भाटिया ने मिलकर भारत की पारी को 292 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 127 रन की हो गयी है. दोनों के बीच अब तक 53 रनों की साझेदारी भी बन चुकी है.

भारतीय महिला टीम को 8वां झटका, इंग्लैंड पर मामूली बढ़त से हार का खतरा

भारतीय महिला टीम को 8वां झटका लगा है. शिखा पांडे 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं हैं. इस समय स्नेह राणा और तानिया भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को स्कोर दूसरी पारी में इस समय 8 विकेट पर 242 रन है और इंग्लैंड पर कुल बढ़त 77 रन की बनी है.

इंग्लैंड पर भारत ने बनायी बढ़त, हार का खतरा फिर नहीं टला

इंग्लैंड पर भारतीय टीम 71 रनों की अब तक बढ़त बना ली है. क्रीज पर इस समय स्नेह राणा और शिखा पांडे बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत का स्कोर दूसरी पारी में अब तक 7 विकेट पर 237 रन है.

भारतीय महिला टीम को लगा 7वां झटका, इंग्लैंड पर 34 रनों की बढ़त

भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर के तौर पर 7वां झटका लगा है. कौर ने 8 रन बनाये. भारत को इंग्लैंड पर केवल 34 रनों की बढ़त मिल पायी है. जबकि अब केवल तीन विकेट शेष रह गये हैं.

भारतीय महिला टीम पर मंडराया हार का खतरा, 6 बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियन

भारतीय महिला टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है. 189 रन पर 6 विकेट गिर चुका है और इंग्लैंड पर केवल 24 रनों की बढ़त बन पायी है. जबकि एक दिन का पूरा खेल बाकी है. पूजा वस्त्रकार के रूप में भारत को 6ठा झटका लगा.

भारतीय महिला टीम पर मंडराया हार का खतरा, मिताली के बाद पूनम भी आउट

भारतीय महिला टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है. दूसरी पारी में भारत को 175 रन पर 5 झटका लगा है. मिताली राज ने एक बार फिर से निराश किया और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गयीं. उनके आउट होने के बाद पूनम राउत जो शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थीं, वो भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं.

मैच बचाने के लिए मैदान पर जुझ रही भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम खेल के चौथे दिन मैच बचाने के लिए मैदान पर संघर्ष कर रही है. दूसरी पारी में भारत के अब तक तीन विकेट 175 रन पर गिर चुके हैं. मैदान पर इस समय पूनम राउत 39 और मिताली राज 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. इंग्लैंड पर भारत 10 रन की बढ़त ले चुका है.

शैफाली के नाम रहा खेल का दूसरा दिन, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 187 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड के बड़े स्कोर 396 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 5 विकेट पर 187 रन है. दूसरे दिन शैफाली वर्मा ने डेब्यू पारी में शानदार 96 रन बनाये. स्टंप पर इस समय दीप्ति शर्मा शून्य पर और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर जमी हुई हैं.

शैफाली के आउट होते ही बिखर गयी टीम इंडिया, 4 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

शैफाली वर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया को एक के बाद एक 4 झटका लगा. मंधाना पहले 155 गेंदों में 14 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुईं. उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आयीं शिखा पांडे भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गयीं. उसके बाद कप्तानी के लिए मैदान पर उतरीं मिताली राज भी केवल दो रन बनाकर आउट हो गयीं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 183 रन है.

डेब्यू टेस्ट में शतक से चूकीं शैफाली

शैफाली वर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि वो अपने पहले शतक से चूक गयीं. इससे पहले शैफाली केवल टी20 टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गयी, लेकिन पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.

टीम इंडिया को पहला झटका, शतक से चूकीं शैफाली वर्मा

टीम इंडिया को शैफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. शैफानी अपने शतक से केवल 4 रन से चूक गयीं. उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाये. शैफाली को केट क्रॉस ने आउट किया. शैफाली ने मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 167 रनों की लंबी साझेदारी निभायी. शैफाली के आउट होने के बाद पूनम राउत नयी बल्लेबाज के रूप में उतरी हैं.

शैफाली शतक के करीब, भारत को स्कोर 150 के पार

शैफली वर्मा इस समय विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही हैं. शैफाली अपने शतक के करीब पहुंच चुकी हैं. फिलहाल 11 चौके और दो छक्के की मदद से शैफाली 88 रन पर खेल रही हैं. जबकि मंधाना 12 चौकों की मदद से 65 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

शैफाली और मंधाना का अर्धशतक, टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत

इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत हुई है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने विस्फोटक बल्ल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस दौरान दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. शैफाली इस समय 62 और मंधाना 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. दोनों के बीच अब तक 118 रन की साझेदारी बन चुकी है.

शैफाली और मंधाना की विस्फोटक पारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब

शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना इस समय विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी बन चुकी है. शैफाली ने शानदार अर्धशतक जमाया है, वहीं मंधाना भी अपने अर्धशतक के काफी करीब हैं. टीम इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 100 से अधिक हो चुका है.

चाय तक टीम इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 63 रन

इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चाय के समय तक बिना कोई नुकसान के 63 रन बना लिया है. सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलायी और अब तक दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है. शैफाली जहां इस समय 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं, वहीं मंधाना 27 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.

भारत के 50 रन पूरे, मंधाना और शैफाली ने संभाला मोर्चा

इंग्लैंड के बड़े स्कोर 396 का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 50 रन से अधिक का स्कोर खड़ा कर लिया है. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शैफाल वर्मा और स्मृति मंधाना ने मोर्चा संभाले रखा है. दोनों के बीच अब तक अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है. शैफाली जहां 27 रन बनाकर खेल रही हैं, वहीं मंधाना 23 रन पर.

भारत की अच्छी शुरुआत, स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर जमे

इंग्लैंड के विशाल स्कोर का पीछा करने भारतीय टीम मैदान पर उतर चुकी है. भारत की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर जमी हुई हैं. भारत को स्कोर बिना कोई नुकसान के 29 रन बन चुका है.

इंग्लैंड ने 396 रन पर पारी घोषित की, भारत की ओर से स्नेह राणा ने किया कमाल

भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 396 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी है. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथ नाइट ने शानदार 95 रन बनाये. जबकि टैमी ब्यूमोंटे ने 66 और सोफिया डंकले 74 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 39.2 ओवर में 131 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि दीप्ति ने 3 और गोस्वामी और पूजा ने एक-एक विकेट चटकाये.

भारत की ओर से स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाये

लंच ब्रेक के समय तक भारत की ओर से स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाये हैं. राणा ने 38 ओवर की गेंदबाजी में 109 रन देकर 3 विकेट लिये हैं, जबकि दीप्ति शर्मा ने 27 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लिये. झूलन गोस्वामी और पूजा ने एक-एक विकेट लिये.

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 357 रन

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 357 रन का स्कोर बना लिया है. सोफिया डंकले 66 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं. जबकि अन्या श्रुबसोल 16 रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं. भारत की ओर से दूसरे दिन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये.

दीप्ति शर्मा ने दिलायी भारत को 8वीं सफलता, इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

दीप्ति शर्मा ने भारत को 8वीं सफलता दिलायी. दीप्ति ने सोफी एक्लेस्टोन और सोफिया डंकले की खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ने में सफल रहीं. एक्लेस्टोन को दीप्ति ने शिखा के हाथों कैच कराया. एक्लेस्टोन ने 56 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाये. उन्होंने सोफिया के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभायी. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 8 विकेट पर 338 रन है.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, स्कोर 300 के पार

भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है. खेल के दूसरे दिन टीम ने अपना स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहले सत्र में अब तक एक विकेट गंवाया है और 50 से अधिक रन बनाये.

इंग्लैंड के 300 रन पूरे, भारत की मुश्किलें बढ़ीं

भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है. 7 विकेट खोकर अंग्रेजों की टीम 300 से अधिक रन बना लिये हैं. इंग्लैंड की टीम अपने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन झूलन गोस्वामी ने ब्रंटे को 8 स्कोर पर अपना शिकार बनाया. लेकिन उसके बाद सोफी एक्लेस्टोन और सोफिया डंकले ने इंग्लैंड की पारी को संभाला.

झूलन गोस्वामी की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड को दिया 7वां झटका

झूलन गोस्वामी ने खेल के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की और भारत को 7वीं सफला दिलाया. इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन गोस्वामी ने दूसरे दिन अपने पहले की ओवर में कैथरीन ब्रंटे को 8 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

दूसरे दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 270 रन

दूसरे दिन का खेल आरंभ हो चुका है. इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत शिखा पांडे ने किया और केवल एक रन दिये.

6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलने उतरेगी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम खेल के दूसरे दिन अपने 6 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. क्रीज पर इस समय कैथरीन ब्रंटे 8 रन और सोफिया डंकले 12 रन से आगे खेलना शुरू करेंगी.

स्नेह राणा ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, पिता को किया डेडिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिये राणा का भारतीय टीम में चयन होने से कुछ दिन पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था. राणा ने पहले दिन 77 रन देकर तीन विकेट लिये और भारत को मैच में लौटाने में अहम भूमिका निभाई.

इन खिलाड़ियों के साथ उतरी है टीम इंडिया 

भारत की प्लेइंग इलेवन – स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा स्नेह राणा, तान्या भाटिया, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे

पहले दिन टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन 

खेल के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि खेले के तीसरे सत्र तक टीम इंडिया ने 6 अंग्रेज खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 269 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से कप्तान नाइट ने 175 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों की मदद से 95 रन बनाये वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 144 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाये.

शतक से चूकी इंग्लैंड की कप्तान

इंग्लैंड की तरफ से पहले दिन सर्वोच्च स्कोर नाइट ही रहीं. उन्होंने अपनी पारी में 175 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. उनके अलावा टैमी बेयुमोंट ने 144 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. भारत के लिए डेब्यू कर रही स्नेह राणा ने तीन और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए.

Eng W vs Ind W: 17 साल की शेफाली वर्मा ने किया टेस्ट डेब्यू, पुरुष टीम के साथ ट्रेनिंग करने वाली इस खिलाड़ी के सचिन भी हैं फैन

स्नेह राणा ने किया कमाल 

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहीं स्नेह राणा अपनी फिरकी से काफी प्रभावित कर रही हैं. उन्होंने 82वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्जिय एलविस को आउट कर इस पारी में तीसरी सफलता अर्जित की. पांच रन बनाने वाली एलविस का कैच दीप्ति ने स्लिप पर पकड़ा.

सात साल बाद टेस्ट खेल रही है टीम इंडिया 

सात साल बाद खेला गया यह टेस्ट मैच कई मायनों में खास रहा क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इनमें शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, विकेटकीपर तानिया भाटिया और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा का नाम शामिल हैं. बता दें कि टीम में 17 साल की शेफाली वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें