13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: डबल सेंचुरी ठोकने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘200 के बारे में नहीं सोचा था’

Shubman Gill Double Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसके बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. शुभमन अपने इस शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बयान दिया है.

India vs New Zealand Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. हैदराबाद में खेले गये इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के दोहरे शतक के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 349 रन बनाये. जवाब में कीवी टीम 337 रन ही बना सकी. शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रनों की पारी खेली. वहीं मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन को लेकर बयान देते हुए कहा कि, ‘मैं इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.’

गेंदबाजों को दबाव में रखना था इरादा: गिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल (208 रन) ने दोहरा शतक जड़ कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. शुभमन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं शुभमन ने अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसे अंत में कर सका. कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है. मैं मैदान पर उतरने और जो करना चाहता हूं वह करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.’ गिल ने आगे कहा, ‘मैं 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले, मैं गैंद को देख कर खेल रहा था.’

वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

शुभमन गिल अब एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने टीम के साथी ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल और 145 दिन की उम्र में 210 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. गिल ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ये कृतिमान बनाया. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 साल 186 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक ठोका था.  

Also Read: IND vs NZ: डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, ब्रेसवेल की शतकीय पारी के बावजूद हारी कीवी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें