IND vs NZ Shubman Gill Century: टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है. हैदराबाद में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने दमदार दोहरा शतक ठोका. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. साथ ही महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाकर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने यह कारनामा 23 साल 132 दिन में किया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 साल 186 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक ठोका था.
𝗧𝗵𝗲 𝗜𝗹𝗹𝘂𝘀𝘁𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀 𝟮𝟬𝟬 𝗖𝗹𝘂𝗯!
Welcome @ShubmanGill 😃👏#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/EFZ6FXffu6
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (186) के नाम थी. सचिन ने यह रिकॉर्ड 1999 में हैदराबाद में ही बनायी थी. अब गिल ने 208 रनों की पारी खेलकर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Also Read: IND vs NZ ODI Live Score: न्यूजीलैंड को 350 रनों का बड़ा लक्ष्य, गिल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह खास उपलब्धि अपनी 19वीं पारी में हासिल किया. गिल इसके साथ ही इमामउल हक के साथ सबसे तेज वनडे 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. वहीं वह भारत के ओर से यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने 1 हजार वनडे रन 24 पारीयों में पूरे किए थे.