18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कोच लक्ष्मण ने जताया भरोसा, बोले- ‘वे एक बेहतरीन लीडर हैं’

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. पहली बार हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच वी.वी.एस. लक्ष्मण ने पांड्या को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पांड्या को एक बेहतरीन लीडर बताया है.

IND vs NZ T20 Series: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां टीम इंडिया शुक्वार (18 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच वी.वी.एस. लक्ष्मण ने पांड्या को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पांड्या को एक बेहतरीन लीडर बताया है और उनकी कप्तानी पर भरोसा जताया है.

हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन लीडर हैं: कोच लक्ष्मण

न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच वी.वी.एस. लक्ष्मण ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन लीडर हैं. हमने देखा है कि उन्होंने IPL में गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है. मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके(हार्दिक पांड्या) साथ समय बिताया है. वे न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है.’ बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनीयर खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है.

Also Read: ‘Crocodile Bike’ चलाते दिखे पांड्या और विलियमसन, T20 ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, देखें VIDEO
भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार, 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए माउंट माउंगानुई शिफ्ट करेंगी, जहां 20 नवंबर (रविवार) को दूसरा मैच होगा. वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को नैपियर में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (डब्ल्यूके), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

Also Read: IPL 2023: पंजाब किंग्स ने टीम में किया बड़ा बदलाव, फिर से हुई वसीम जाफर की वापसी, हैडिन बने असिस्टेंट कोच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें