9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: वॉशिंगटन सुंदर ने लपका एक हाथ से शानदार कैच, मार्क चैपमैन को किया आउट, देखें VIDEO

IND vs NZ T20: टीम इंडिया को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाये और उसके बाद बल्लेबाजी में 25 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन भारत हार गया.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिगटन सुंदर ने शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपनी ही गेंद पर मार्क चैपमैन को आउट करने के लिए एक हाथ से शानदार कैच लपका. इसका एक वीडियो बीसीसीआई से ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सुंदर का यह बेहतरीन कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुंदर ने चटकाये शुरुआती विकेट

पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच से मूवमेंट का फायदा उठाने के लिए पारी की शुरुआत में वॉशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपने का फैसला किया और ऑलराउंडर ने निराश नहीं किया. सुंदर ने फॉर्म में चल रहे फिन एलेन को धीमी गेंद से आउट किया. सलामी बल्लेबाज 35 रन बनाकर क्रीज पर जम चुका था. इसके कुछ ही गेंदों के बाद चैपमैन ने उनकी गेंद पर शॉट मिस कर दिया और सुंदर ने एक हाथ से कैच लपका.

Also Read: IND vs NZ T20: JSCA स्टेडियम पहुंचा MS Dhoni का क्रेजी फैन, टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं
एक हाथ से पकड़ा चैपमैन का कैच

गेंद उनकी पहुंच से लगभग बाहर दिख रही थी, लेकिन ऑलराउंडर ने एक हाथ से कैच लपककर सबको चौंका दिया. भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था. भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पर भरोसा दिखाया. पृथ्वी शॉ को आगे मौका दिया जा सकता है. कप्तान ने कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल के ऊपर तरजीह दी.


ईशान किशन हुए फेल

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने रांची में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. 177 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. लोकल ब्वॉय ईशान किशन कोई कमाल नहीं दिखा पाये और महज 4 रन के स्कोर पर आउट हो गये. उनके बदले क्रीज पर आये राहुल त्रिपाठी तो खाता भी नहीं खोल पाये.

Also Read: IND vs NZ 1st T20: मैच देखने JSCA स्टेडियम पहुंचे MS Dhoni, फैंस का किया अभिवादन, देखें VIDEO
बल्ले से भी सुंदर ने किया कमाल

वनडे सीरीज में शानदार लय में दिखने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एक गलती भारी पड़ी और सेंटनर की गेंद पर सात रन बनाकर फिन एलेन के हाथों में कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने कुछ समय तक भारतीय पारी को स्थिर करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया बैक फुट पर आ गयी. हालांकि एक छोर से वॉशिंगटन सुंदर लगातार रन बरसा रहे थे और उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन वह बेकार हो गया और भारत 21 रन से यह मुकाबला हार गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें