24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ Test Series: टेस्ट में अश्विन से निपटने के लिए रॉस टेलर ने बनायी योजना, खुलासा करने से किया इनकार

भारत और शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की शृंखला की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से करेंगे. यह शृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र का हिस्सा होगी.

IND vs NZ Test Series न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना किसी भी टीम के लिये सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है लेकिन उन्होंने आगामी टेस्ट शृंखला में मेजबान टीम के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से निपटने की अपनी योजना के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.

भारत और शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की शृंखला की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से करेंगे. यह शृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र का हिस्सा होगी.

Also Read: IND vs NZ: स्टेडियम में फैंस करते रहे इंतजार, लेकिन माही का नहीं हुआ दीदार, वाइफ साक्षी बनी बड़ी वजह

टेलर ने कहा, निश्चित रूप से यह चुनौती होगी, पर इसके लिये तैयार हूं. मुझे लगता है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना या ऑस्ट्रेलिया से विदेशों में खेलने से ज्यादा मुश्किल चुनौती और कोई नहीं है. इस समय शायद टेस्ट क्रिकेट में ये दो सबसे बड़ी चुनौतिया हैं.

Also Read: IND vs NZ: झारखंड के रंग में रंगे सुनील गावस्कर, आदिवासी लड़की की कलाकारी ने जीता सबका दिल

टेलर ने रविवार को कहा, लेकिन बतौर टीम हम इसके लिये तैयार हैं और हम जानते हैं कि हम अंडरडॉग हैं लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, जब भी आप भारत से उसकी सरजमीं पर खेलते हो तो आप हमेशा ही अंडरडॉग होते हो, भले ही दुनिया की नंबर एक टीम हो या नहीं हो.

अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने कहा कि अश्विन और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन जोड़ी से निपटना ही न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट शृंखला में अहम चीज होगी. जब उनसे पूछा गया कि अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिये उनके पास क्या योजना है तो उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं यहां अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहता.

मैं नहीं जानता कि भारत किन खिलाड़ियों को उतारने का फैसला करता है, अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा, वे तीन स्पिनर उतारेंगे या दो स्पिनर, निश्चित रूप से अश्विन इनमें से एक होंगे. वे काफी अच्छे गेंदबाज हैं, विशेषकर इन परिस्थितियों में, और शृंखला कैसे जायेगी, इसमें हम उन्हें किस तरह खेलते हैं, यह अहम भूमिका अदा करेगा.

उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से भी सतर्क रहने की सलाह दी. टेलर ने कहा, नयी गेंद ओर रिवर्स स्विंग के साथ तेज गेंदबाजी हमेशा अहम होती है. लेकिन यहां स्पिन अकसर बड़ी भूमिका निभाती है इसलिये अगर हम यह मानेंगे कि केवल स्पिन ही अहम होगी तो हम अनाड़ी हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें