18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. यह महामुकाबला दो सितंबर को खेला जायेगा. दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए बेताब होंगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा को चेतावनी दी है.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 9

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन चाहते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यूएई 2021 टी20 विश्व कप जैसे हालात से बचने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले तीन ओवरों में सावधानी बरतें. रोहित को टी20 विश्व कप में अफरीदी ने अंदर आती यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था. वह इस मैच में खाता खोलने में विफल रहे थे.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 10

भारत को इस ग्रुप मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम इस टूर्नामेंट में हार के सदमे से उबरने में नाकाम रही. हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के इस लंबे कद के तेज गेंदबाज से निपटने का यही सही तरीका है.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 11

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘आपको शाहीन अफरीदी के खिलाफ शुरू में सतर्कता बरतनी होगी. हाल ही में (टी20) विश्व कप (2021 में यूएई में) को याद करिए. शाहीन शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में सक्षम थे.’

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 12

हेडन ने भारतीय कप्तान को सलाह दी, ‘हम उस गेंद को कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने रोहित शर्मा को फेंकी थी, इसलिए उसके खिलाफ थोड़ी सावधानी बरतें. अगर यह स्विंग हो रही है, तो पहले तीन ओवर खेलने पर ध्यान दें.’ कोहली ने मैच में 49 गेंद में 57 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारा था. टीम को हालांकि इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 13

हेडन से कहा कि अफरीदी के साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को नसीम शाह और हारिस रऊफ के खिलाफ भी योजना बना कर बल्लेबाजी करनी होगी. हेडन ने हालांकि कहा कि नसीम को शुरू में दबाव में लाने से भारत जीत की स्थिति में आ सकता है. उन्होंने कहा कि नसीम को दबाव में डालो, ऐसा महसूस करो कि तुम खेल में आगे हो. कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि टीम इंडिया ही जीतेगी.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 14

हेडन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास एक गहरी, स्तरीय बल्लेबाजी लाइनअप है , और मुझे लगता है कि उन्हें बोर्ड पर भी फॉर्म मिल गया है. बता दें कि काफी समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनसे काफी उम्मीदें हैं.

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 15

हेडन ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबले को विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबला करार देते हुए कहा, ‘भारत, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के खिलाफ खेलगा. यह क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक है. पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम (शाह) जैसे काबिल गेंदबाज हैं. तीन बहुत अलग प्रकार के गेंदबाज और उनसे निपटने के लिए भारतीय टीम को योजना के साथ आना होगा.’

Undefined
Ind vs pak: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी 16

उन्होंने कहा, ‘कैंडी में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. आपको पिच की उछाल पर नजर रखना होगा. इस मामले में हारिस के खिलाफ सतर्क रहना होगा. वह गेंद को तेज टप्पा खिलाकर ऑफ स्टंप के पास गेंदबाजी करता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें