भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के फैंस को इस साल दोनों टीमों के बीच कई बार मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहले भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ एशिया कप 2023 में लोहा लेते हुए नजर आएगी. वहीं इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में भी महामुकाबला होगा. आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किसी सीरीज में नहीं हुआ है. वहीं इसपर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बेतुका बयान दिया है.
अब्दुल रज्जाक ने दिया बेतुका बयान
भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के साथ परस्पर सम्मान और मित्रता साझा करती है. केवल भारतीय टीम ही ऐसी है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलती. 1997-98 तक वे हमारे खिलाफ ज्यादा नहीं खेले क्योंकि हम बहुत अच्छे थे, भारत हमेशा हार जाता था. अब स्थिति बदल गई है, हम 2023 में हैं, लेकिन हमें अपनी सोच बदलनी होगी. कोई भी टीम बड़ी या छोटी नहीं होती, दिन का प्रदर्शन मायने रखता है’
भारत और पाकिस्तान को खेलनी चाहिए सीरीज
अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि ‘दोनों टीमें अच्छी हैं. आप यह नहीं कह सकते कि पाकिस्तान की टीम कमज़ोर है. आप एशेज सीरीज देखें, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है? जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वही जीतेगी, यह इतना आसान है. हमें इससे बाहर निकलना होगा और एक दूसरे के खिलाफ मैच, सीरीज खेलनी होगी.’
15 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को हरा नहीं पाई है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार भी यह रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी.
Also Read: IND vs WI: इस डिश के सर्टिफाइड लवर हैं ईशान किशन और शुभमन गिल, खुद किया खुलासा